आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल के पोलो मैदान मे राज्य सरकार द्वारा लगाए गए हस्त शिल्प मेला मे बुधवार दोपहर अचानक से लगी आग के बाद पुरे मेला परिसर मे अफरा -तफरी का माहौल छा गया, करीब चार घंटे विलम्ब से पहुँची दमकल वाहन के कारण मेले मे लगे करीब सात दुकाने जलकर पूरी तरह राख़ हो गई, हालांकि की अभी फिलहाल आग पर काबू तो पा लिया गया है, पर सरकार द्वारा लगाए गए इस हस्त मेले मे सुरक्षा के कड़े इंतजाम नही होने से कई सवाल जरूर खड़े हो गए हैं, जो पश्चिम बंगाल की सरकार की सुरक्षा वेवस्था पर सवालिया निसान खड़े कर रहे रहे हैं.
बताया जा रहा है की मेला मे सुरक्षा वेवस्था को देखते हुए एक दमकल वाहन को मौजूद रखने की बात थी, इसके अलावा पुलिस की भी तैनाती होनी थी पर मेला मे ना तो पुलिस थी और ना दमकल की कोई वाहन यही कारण है की आग कुछ इस कदर तेजी से बढ़ी और एक के बाद एक करीब 7 दुकानों को अपने आगोश मे लेकर खाक मे तब्दील कर दी जिसके जिम्मेवार कौन है इसका जवाब शायद किसी के पास नही फिलहाल घटना स्थल पर पहुँचे जिला प्रशासन के अधिकारी और दमकल विभाग अपनी गलती स्वीकारणे के जगह एक दूसरे पर आरोप मढ़कर खुदके दामन बचाने के चक्कर मे लगे हैं.
NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट