महाकुंभ में एक नाविक परिवार की खुल गई किस्मत, 45 दिनों में पीट दिए 30 करोड़ रुपये…

महाकुंभ में एक नाविक परिवार की खुल गई किस्मत, 45 दिनों में पीट दिए 30 करोड़ रुपये…

उत्तर प्रदेश(UTTAR PRADESH): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के महाकुंभ मेले में कई रिकॉर्ड तोड़े तो कई लोगों की किस्मत खुल गई. आलम यह कि 45 दिनों के इस महाआयोजन में कई लोगों ने करोड़ों और अरबों रुपये की कमाई की. लाखों रुपये की कमाई करने वाले छुपे रुस्तमों की गिनती मुश्किल है. करोड़ों रुपये कमाने वाले लोगों में एक नाविक परिवार भी शामिल है, जिसने इन 45 दिनों के महामेला में 30 करोड़ रुपये की कमाई की. यह बात चर्चा में इसलिए है, क्योंकि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद ही विधानसभा सत्र के दौरान इसकी चर्चा की है. अब उनके वक्तव्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एक नाव से रोजाना 23 लाख की कमाई
सोशल मीडिया के प्रमुख मंच एक्स एक यूजर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण वाले वीडियो को पोस्ट किया है. इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते दिखाई दे रहे हैं. विधानसभा में एक सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”समाजवादी पार्टी इसमें ज्यादा चर्चा कर रही थी कि इसमें नाविकों का शोषण हो रहा है, नाविकों की देखभाल नहीं की जा रही है. मैं एक नाविक परिवार की सक्सेस स्टोरी यहां बता रहा हूं. ये नाविक परिवार, जिनके पास 130 नौकाएं थीं. 45 दिनों की अवधि में इन लोगों ने शुद्ध बचत की है 30 करोड़ रुपये की. यानी एक नाव ने 45 दिनों में 23 लाख रुपये की बचत की है, कमाई की है. प्रतिदिन की उनकी बचत देखेंगे, तो यह 50 से 52 रुपये प्रतिदिन इनकम थी उनकी एक नाव की.”

सफाई और स्वास्थ्यकर्मियों का सीएम योगी ने किया सम्मान
करीब 2 मिनट 30 सेकेंड के इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, ”और इसमें… मैं तो गया था 27 तारीख को प्रयागराज… और प्रयागराज में हमने मां गंगा के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की. मां गंगा का पूजन किया था, सफाई भी की थी. इसके उपरांत हमलोगों ने इस महाकुंभ के आयोजन में स्वच्छ रखने में योगदान किया था, उन स्वच्छताकर्मियों के साथ में और जिन स्वास्थ्यकर्मियों ने संक्रमण नहीं फैलने दी, उन स्वास्थ्यकर्मियों के साथ में… जो वॉरियर्स थे, उनका सम्मान किया था.”

परिवहन और रेलवे के अधिकारियों को सीएम योगी ने किया धन्यवाद
उन्होंने कहा, ”इसके बाद हमारा दूसरा जो आयोजन था, वह नाविकों के साथ ही था. नाविकों के साथ भी हमने संवाद बनाया था. उनके लिए भी हमने एक पैकेज की घोषणा की. इसके उपरांत हमलोगों ने परिवहन के कर्मचारियों के प्रति और रेलवे के कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया था, जिन्होंने श्रद्धालुजनों को वहां तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया. उनके साथ भी हम लोगों ने कार्यक्रम किया था. इसके उपरांत हमलोगों ने सुरक्षा से जुड़े कर्मचारियों के साथ में कार्यक्रम किया था.”

NEWSANP के लिए उत्तर प्रदेश से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *