कुलटी थाना पहुँचे अल्पसंख्यक नेता ने की जाँच की मांग
आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी विधानसभा इलाके मे पिछले कुछ दिनों से लोगों को डांक द्वारा पत्र मिल रहे हैं, जिस पत्र मे कुलटी के एक समाजसेवी व युवा भाजपा के अल्पसंख्यक नेता के नाम से कभी लोगों को गाली तो कभी उनसे रंगदारी मांगी जा रही है, स्थानीय लोगों की अगर माने तो लोगों को इस तरह के पत्र एक -दो नही बल्कि दर्जनों पत्र प्राप्त हो चुके हैं, जिसको लेकर वह भाजपा अल्पसंख्यक नेता जीशान कुरैसी से मुलाक़ात भी की है, जीशान ने लोगों से यह साफ शब्द मे कहा है की वह सुबह से लेकर शाम तक इलाके मे रहते हैं, लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं से वह अवगत होकर उन समस्याओं से उनको निजात दिलवाने का काम करते हैं, साथ ही हर धर्म के त्योहार के मौके पर गरीब असहाय व जरुरत मंद लोगों के बिच वह वस्त्र, कंबल, त्रिपाल सहित कई अन्य प्रकार की जरुरत के सामानो को वह वित्रण करवाते हैं, हर रोज उनको इलाके के लोगों से मुलाक़ात भी होती है, राम -सलाम भी होता है, ऐसे मे अगर उनको किसी से कुछ अगर जरुरत पड़ी तो वह सीधे तौर पर उनसे बात कर सकते हैं, उनसे मांग सकते हैं, आज -कल के डिजिटल युग के ज़माने मे फोन कॉल कर सकते हैं.
वह पत्र लिखकर डांक के द्वारा लोगों के घर संदेश भेजकर भला क्यों इस तरह का कार्य करेंगे, इलाके के लोगों के कहने पर भाजपा अल्पसंख्यक नेता ने कुलटी थाना मे लिखित शिकायत की है, उन्होने इलाके के लोगों व वेवसाईयों के घर पत्र भेजने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, जीशान ने कहा है की वह भाजपा के अल्पसंख्यक नेता होने के साथ -साथ एक समाजसेवी भी हैं, समाज के प्रति उनकी निष्ठा, मेहनत और लगन कुछ लोगों को बर्दास्त नही हो रही उनको लगता है की जीशान कुरैसी अगर लोगों के लिये कुछ इसी तरीके से कार्य कर्ता रहा तो उनके लिये आने वाले समय मे उनके रास्ते का सबसे बड़ा काँटा बन सकता है.
यही कारण है की वह लोग उनको बदनाम करने के लिये उनके नाम से इलाके के लोगों व इलाके के वेवसाईयों को पत्र भेज रहे हैं, उनको पत्र मे गालियाँ लिख रहे हैं, उनसे रंगदारी के रूप मे 5000 रुपए मांग रहे हैं, जीशान ने कहा उनको कुलटी थाना पुलिस पर पूरा भरोसा है की वह इस मामले मे जल्द से जल्द आरोपी को धर दबोचेंगे, जीशान की अगर माने तो उनका यह भी कहना है की उनको कुलटी की जनता पर भी पूर्ण रूप से विश्वास और भरोसा है, कुलटी की जनता उनसे बहोत प्यार करती है और जनता यह अच्छे तरह से जानती है की जीशान इस तरह का घिनौना कार्य कभी नही कर सकता.
इस मामले मे सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात यह है की पत्र लिखने वाले सक्स ने पत्र मे अल्पसंख्यक नेता का पूरा नाम नही लिखा है, सिर्फ कुरैशी लिखा है पर पत्र मे यह लिखा गया है की पार्टी चलाने मे काफी दिक्कत हो रही है, जिसके लिये उसको पैसे की जरुरत है, इस लिये वह 5000 रुपए के लिये रिक्वेस्ट कर रहा है, ऐसे मे यह पत्र भाजपा के अल्पसंख्यक नेता जीशान कुरैसी के ऊपर सीधे तौर पर तो नही पर घुमा कर उसके ऊपर इसारा कर रहा है, क्योंकि कुलटी ने कुरैशी नाम से कोई नेता नही है, यही कारण है की जीशान ने इस मामले को पूरी गंभीरता से ली है और मामले की जाँच की मांग की है.
NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट