बिहार(BIHAR): बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में, उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार रात वीर कुंवर सिंह गंगा पुल के पास चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक ऑटो से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। खास बात यह थी कि शराब को ऑटो की छत में बने गुप्त तहखाने में छिपाया गया था। पुलिस ने मौके से 24 कार्टन में रखी 216 लीटर देशी मसालेदार शराब जब्त की और ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे
उत्पाद पुलिस के अनुसार, पकड़े गए तस्कर का नाम मो. राज है, जो बक्सर जिले के सोहनीपट्टी का रहने वाला है। वह यूपी के भरौली से शराब की खेप लेकर बक्सर ला रहा था। उत्पाद अधीक्षक प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य तस्करों के नेटवर्क का भी खुलासा हो सकता है। पुलिस शराब माफियाओं पर लगातार नजर रख रही है और आगे और सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।
NEWSANP के लिए बिहार से ब्यूरो रिपोर्ट