रांची(RANCHI): झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आठवीं और नौवीं की परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है। 10 मार्च को दो पालियों में आठवीं की और 11-12 मार्च को तीन पालियों में नौवीं की परीक्षा होगी। परीक्षा का आयोजन ओेएमआर शीट पर होगा और ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। ये परीक्षाएं 28 से 30 जनवरी को होनी थी, लेकिन जैक अध्यक्ष नहीं होने की वजह से इसे स्थगित किया गया था।
10 मार्च को पहली पाली में आठवीं की हिन्दी, अंग्रेजी व अतिरिक्त भाषा विषय में से एक की परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली में गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। 11 मार्च को नौवीं के पेपर वन में हिन्दी ए, हिन्दी बी और अंग्रेजी की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में पेपर टू में गणित व विज्ञान की परीक्षा होगी। 12 मार्च को पेपर तीन में सोशल साइंस और अन्य लैंग्वेज विषय की परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षाएं 9:45 बजे से एक बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से 5:15 बजे तक होगी। आठवीं का पूर्व में जारी किया गया एडमिट कार्ड मान्य होगा, जबकि पांच मार्च से नौवीं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। आठवीं-नौवीं के लिए 18 से 30 मार्च तक आंतरिक मूल्यांकन के अंक जैक की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। इन दोनों परीक्षाओं के लिए पूर्व में ही सामग्री उपलब्ध करा दी गई है। रौल शीट, ओएमआर शीट, अटेंडेंस शीट का उपयोग किया जा सकेगा।
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट