धनबाद(DHANBAD):झारखण्ड, राँची द्वारा विकसित प्रतिबिंब पोर्टल से प्राप्त संदिग्ध मोबाइल नंबरों के विरूद्ध पुलिस उपाधीक्षक, साईबर अपराध रोकथाम, धनबाद द्वारा दिनांक-28.02.2025 को मिले सूचना के आलोक में ज्ञात हुआ कि कुछ साईबर अपराधी मधुरसा नीमटॉड़ के जंगल में बैठकर साईबर ठगी कर रहे हैं। उक्त आलोक में पुलिस उपाधीक्षक, साईबर अपराध रोकथाम, धनबाद द्वारा साईबर थाना धनबाद एवं टुंडी थाना के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए छापामारी दल गठित कर नीमाटॉड जंगल पहुंचकर छापामारी किया गया। जिसमें पाया गया कि दो लडका बैठकर मोबाइल से बातचीत कर रहे है एवं क्रेडिट कार्ड, ओटीपी के संबंध में बातचीत कर रहे हैं। पुलिस को देखकर एक लड़का भाग गया एवं एक लड़का को छापामारी दल द्वारा पकड़ लिया गया। पूछताछ में पकड़े गये संदिग्ध अपना नाम सतीश कुमार, उर्फ सतीश कुमार मंडल, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता-ताकेश्वर श्वर मंडल, सा०-मधुरसा, मधुरसा, थाना-टुंडी, जिला-धनबाद बतलाया। तलाशी के कम में उक्त संदिग्ध के पास से तीन मोबाइल फोन एवं 08 सीम बरामद हुआ। पूछताछ के कम में संदिग्ध द्वारा उक्त मोबाइल एवं सीम के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाये जॉच के कम में ज्ञात हुआ कि संदिग्ध के पास से बरामद मोबाइल के मो सं0-8001754961 पर RBL बैंक के नाम से एक वाटसएप बना हुआ हैं एवं उक्त संदिग्ध द्वारा RBL का क्रेडिट कार्ड का Apk File वाहटसएप पर भेजकर Apk File डाउनलोड करवा कर मोबाइल का एक्सेस प्राप्त कर लोगों से ठगी कर पैसों की निकासी कर लेता हैं।
पूछताछ के कम में संदिग्ध द्वारा मागे गये साथी का नाम रवि मंडल बताये। घटनास्थल से चार मोबाइल फोन लॉक अवस्था में एवं 05 सीम कार्ड बरामद किया गया। पूछताछ में संदिग्ध सतीश द्वारा बताया गया कि ये चारों मोबाइल इनके साथी रवि मंडल का है। जप्त सभी मोबाइलो की जॉच किया गया कि मो०सं०-8001754961 के विरूद्ध राष्ट्रीय साईबर अपराध रिपोटिंग पोर्टल में एक शिकायत ईबारत हुसैन, महाराष्ट्र मो०सं०-7558272220 एवं शिकायत सं०-31902250034039 जिसमें कुल 17,910/- रूपये की ठगी किया गया है। मो०सं०-6291120086 के विरूद्ध दो शिकायत-1) ईबारत हुसैन, महाराष्ट्र मो०सं०-7558272220 एवं शिकायत सं0-31902250034039 जिसमें कुल-17.910/- रूपये एवं 2) रंजीत सिंह, मध्यप्रदेश भोपाल, मो०सं०-8109347435 एवं शिकायत सं0-32112240037984 पाया गया।
NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट