आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी विधानसभा के नियामतपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत चिनाकुड़ी इलाके मे स्थित इसीएल कंपनी मे पराइवेट तौर पर काम करने के लिये आवेदन देने गए बेरोजगारों को इलाके के दबंगों ने जमकर पिटाई की है, लात घुसों से लेकर बेल्ट से उनको दौड़ा -दौड़ाकर पिटा है..
यहाँ तक की उनके तमाम जरुरी दस्तावेज भी दबंगों ने फाड़ दिया है, समस्त ग्राम कमिटी सदस्य जोगाई महतो की अगर माने तो उनका यह कहना है की चिनाकुड़ी अंतर्गत आने वाले कई छोटे -बड़े इलाकों को लेकर एक संगठन तैयार किया गया है, जिस संगठन का नाम उन्होने समस्त ग्राम कमिटी रखा है, जिसका वह एक सदस्य हैं, जिस कमिटी मे उनके अलावा कई अन्य बैराजगार युवा शामिल हैं, इस कमिटी के माध्यम से वह अपने इलाकों की समस्याओं और बेरोजगारी को वह उससे जुड़े संस्थानों मे रखते हैं, ईस्टरन कोल फिल्ड लिमिटेड कंपनी मे भी उन्होने इलाके के बेरोजगारों को रोजगार देने के लिये उन्होने एक आवेदन दिया था..
जिस आवेदन पर इसीएल कंपनी मे चल रहे प्राइवेट कंपनी मे कमिटी के करीब 30 बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाई और करीब 20 बेरोजगारों को रोजगार देने का आस्वासन भी दिया था, जिस आस्वासन पर कंपनी ने कमिटी से 20 बेरोजगारों की एक लिस्ट आवेदन के साथ व बेरोजगारों के कुछ जरुरी कागजात जमा करवाने को कहा था,
कंपनी के कहने पर वह तमाम दस्तावेजों व आवेदन को लेकर चिनाकुड़ी स्थित इसीएल शोधपुर एरिया के एक और दो नंबर कोलियरी पहुँचे थे जहाँ पहले से घात लगाकर बैठे इलाके के दो दबंगों बड़े नोनिया और राज नोनिया ने उनको बेरहमी से लात घुसों से पिटाई कर दी यहाँ तक की उनको दौड़ा -दौड़ाकर बेल्ट से भी पिटाई की है और उनके तमाम जरुरी दस्तावेजों को फाड़ दिया है.
NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट