सेंट्रल गुरुद्वारा कमिटी अध्यक्ष तजेंदर सिंह ने सिख समुदाय की ओर से दिया धन्यवाद…
आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता मे गुरुवार को हुई तृणमूल की बैठक मे तृणमूल सुप्रीमो व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी व दुर्गापुर के तृणमूल सांसद क्रिति आजाद द्वारा सात समंदर पार अमरीका मे अवैध रूप से रह रहे भारतियों के साथ अत्याचार व शिख समुदाय के लोगों के पगड़ी उतार कर उनकी पगड़ी को कूड़ेदान मे फेंकने व उनके बाल और दाढ़ी काटने के मामले को उठाते हुए ट्रम्प सरकार के खिलाफ विरोध जताया.
जिस विरोधिता को देखते हुए सेंट्रल गुरुद्वारा कमिटी अध्यक्ष तजेंदर सिंह ने सिख समुदाय की ओर से मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी व उनके सांसद क्रिति आजाद को तहे दिल से धन्यवाद दिया और उन्होंने यह कहा की कहीं ना कहीं केंद्र और राज्य सरकारों की कुछ कमियों के कारण हमारे भारत से लोग अन्य देशों मे रोजगार के लिये पलायन करते हैं, ऐसे मे अगर उनके साथ उन देशों मे कुछ अनहोनी होती है तो सरकार का दाइत्व है की वह उनकी उस परिस्थिति मे उनका सांथ दे उनकी मदद करें, जो लोग हमारे देश के नागरिकों के साथ इस तरह का अगर गलत वेवहार करते हैं हमारी सरकारें उनके खिलाफ खड़ी हों देश के नागरिकों को सुरक्षित और सम्मान तरीके से देश मे वापस लाने की कोसिस करे उनको उनके योग्यता अनुसार रोजगार मुहैया करवाए पर हमारे देश मे ऐसा कुछ नही हो रहा हमारे देश के और भी कई नागरिक अमरीका मे फंसे हैं उनको भी वापस सुरक्षित लाने की कृपा केंद्र सरकार करे जिसके लिये हम उनका भी सदा अभारी रहेंगे पर जिस तरह का अपमान हमारे सिख भाइयों के साथ हुआ है उनके पगड़ी उतरवाकर कूड़ेदान मे फेंका गया उनकी बाल और दाढ़ी काटी गई यह जानते हुए भी की वह सिख हैं, पर अमरीकी सैनिकों ने यह हवाला देते हुए उनके साथ बर्बरता की के वह कहीं अपनी पगड़ी से अपने गले मे फांस लगाकर आत्महत्या ना कर लें जिसका विरोध पूरा सिख समुदाय कर रहा है और यह केंद्र सरकार से अपील कर रहे हैं की इस तरह की घटना दोबारा ना घटे जिस घटना से देश ही नही बल्कि सिख समुदाय का हृदय आहात हो.
NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट