धनबाद(NIRSA): खोखरापहाड़ी स्थित पूर्व जीप अध्यक्ष रोबिन गोराई के बंद फैक्ट्री में चोरी करते हुए दो चोर पकड़ाया था। जो की सार्वजनिक अपना गुनाह भी कबूल किया। जिसका वीडिओ भी मौजूद है। उसके बाबजूद उस चोर के पक्ष में मुस्लिम समाज के कुछ ठेकेदार जबरन मामले को रंग देना चाह रहे है। उसे आरएसएस कभी बर्दास्त नहीं करेंगी। उक्त बातें विश्व हिन्दू परिषद विभाग प्रमुख धनबाद के निलय कुमार गाड्यान ने कही। उन्होंने कहा कि जब चोरी करते हुए दोनों चोर को रंगे हाथ पकड़ा गया, उस समय ग्रामीणों द्वारा दोनों के साथ मारपीट भी हुई , जिसमें उनके पैर में चोट आई है। मगर इस घटना को दूसरी तरफ ले जाना गलत है। अगर कोई इसे दूसरी तरफ ले जाएगा तो विश्व हिंदू परिषद भी चुप नहीं बैठेगी।
झारखंड बांग्ला उन्नयन समिति के संस्थापक बेगू ठाकुर ने कहा कि चोर किसी धर्म और जाति का नहीं होता, चोर चोर होता है। उसे कुछ लोग जाति से जोड़कर दूसरी दिशा देना चाहते हैं। इसका हम लोग पुरजोर विरोध करते हैं और उन लोगों से यह अपील करते हैं कि ऐसे लोगों के पक्ष में खड़ा ना होकर सच्चाई का साथ दें।
वहीं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराई की पत्नी अनीता गोरी ने कहा कि हमारे फैक्ट्री के अंदर पिछले दो वर्षों से लगातार चोरी हो रही है। जिसे लेकर हम लोग काफी परेशान थे। आसपास के ग्रामीण भी चोरी से काफी त्रस्त थे। जिसे लेकर चोर को पकड़ने की एक योजना बनाई गई थी। जिसमें रविवार की दोपहर लोग सफल हुए और चोर को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसके बावजूद मुस्लिम समाज के लोग इसे हिंदू मुस्लिम करने पर उतारू हो गए हैं। जो की बिल्कुल गलत है अगर पैसे लेन देन कि बात होती तो वह लोग मेरे घर आते ना कि बंद फैक्ट्री मे घुसकर चोरी करते। चोर ने अपने सारे गुनाह को कबूल किया है। जिसका वीडियो भी हम लोगों के पास है। हम मांग करते हैं कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करें और दोषी को सजा हो।
NEWSANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट