बाल सुधार गृह राँची में देशभक्ति नाटक किया गया पुर्नउत्थान…

बाल सुधार गृह राँची में देशभक्ति नाटक किया गया पुर्नउत्थान…

राँची(RANCHI):आज दिनांक 26.02.2025 को बाल सुधार गृह डुमरदगा, राँची में एक देशभक्ति नाटक “पुर्नउत्थान (Rise of the fall)” किया गया। Jharkhand film and Theater Academy JFTA के द्वारा इसके दूसरे चरण में नशा मुक्ति पर आधारित नाटक भी किया गया। पुर्नउत्थान में माता पिता अपने बच्चे के मोबाईल में डूबने और देर से उठने व अच्छे कार्यों में रूचि ना लेने से परेशान थे। तभी उस बच्चे को एक जिन्न मिल जाता है जो पुर्नउत्थान के लिए बच्चे के कहने पर सभी स्वतंत्रता सेनानियों को बुला लाता है और अब के भारत के नागरिकों को संदेश देता है देशभक्ति पर आधारित यह नाटक बच्चों द्वारा बहुत सराहा गया। नशा मुक्ति पर आधारित कार्यक्रम भी बहुत ही पसंद किया गया। बच्चों ने कभी नशा न करने की कसम ली।

साथ ही भगवान बिरसा मुण्डा के जीवन के 24 वर्षों से प्रेरित होकर 24 दिनों का बच्चों का टूरिस्ट गाइड बनने के लिए कार्यक्रम शुरू किया गया। साथ ही कर्नल जे०के० सिंह जो स्वयं आर्मी डे परेड प्रधानमंत्री रैली आदि में बतौर कर्मेन्टेटर भाग लिया है और राष्ट्रीय स्तर के कमेंटेटर ने इन सभी बच्चों को टूरिस्ट गाइड बनाने का बीड़ा उठाया है। इन्हें झारखण्ड राज्य व दशम फॉल को खूबसूरत तौर पर पेश करने के लिए तीन बेहतरीन Audio files दिया गाय। हजारीबाग, धनबाद, जमशेदपुर, दुमका से भी सुरक्षाकर्मी सैप-2 वाहिनी के आए और उन्होंने भी सारा पर्यटन संबंधी कागजात इकठा किया। हर शहर का अलग कागजात था। बच्चे प्रतिदिन इसे 5 बार अगले 24 दिनों तक याद करेंगे। कर्नल सिंह व सैप-2 वाहिनी के समस्त बल मिलकर बच्चों को टूरिस्ट गाइड बनाएंगे। झारखण्ड में पर्यटन की बढ़ती संभावना को देखते हुए यह शानदार पहल है। इस नौकरी Tourist Guide में न शुरूआत के लिए पैसा चाहिए न मशीन के लिए पैस, न अन्य कोई बल्कि अपने में कला भरकर सफल बन सकते हैं। कर्नल जे०के० सिंह एवं सैप-2 वाहिनी के द्वारा उठाये जाने वाले यह एक प्रसंशनीय कदम है जो बाल सुधार गृह के बच्चों को अपने भविष्य संवारने में मदद करेगी।

NEWSANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *