मनचलों से बचने के लिये कार भगा रही युवती हुई दुर्घटना की शिकार मौत तीन घायल..जाँच मे जुटी पुलिस…

मनचलों से बचने के लिये कार भगा रही युवती हुई दुर्घटना की शिकार मौत तीन घायल..जाँच मे जुटी पुलिस…

पश्चिम बंगाल(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल के पानागड़ मे एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिस घटना मे पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चिंसुरा की रहने वाली 27 वर्षीय युवती सुचंद्रा चट्टोपाध्याय अपने तीन साथियों के साथ कार से बिहार के गया इवेंट का कार्य करने जा रही थी.

देर रात करीबन तीन बजे जब वह पानागड़ स्थित एक पेट्रोल पम्प पेट्रोल भरवाने पहुँची तो वहाँ एक सफ़ेद रंग की कार मे सवार करीब पाँच युवक पहुँच गए और युवती को गलत नजर से देखने लगे और गंदे कॉमेंट पास करने लगे जिसके बाद युवती अपनी कार मे पेट्रोल भरवाकर पानागड़ से निकल गई वहीं सफ़ेद कार मे सवार युवक भी युवती के कार का पीछा करने लगे इसी बिच कार मे सवार उन मनचलों के द्वारा छेड़खानी से बचने के लिये युवती अपनी कार को तेज रफ़्तार से भगाने लगी और फिर युवती के कार और उन मनचलों के कार के बिच ओवर टेकिंग शुरू हो गई इस ओवर टेकिंग के चक्कर मे युवती अपनी कार का नियंत्रण खो दी और डिवाइडर से टकराते हुए कार पलटी मार दी इस हादसे मे कार मे सवार युवती की मौत हो गई जबकि उसके तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए हैं इनका इलाज अस्पताल मे चल रहा है, वहीं सफ़ेद कार मे सवार पांचो मंचले भी अपनी कार छोड़ फरार हो गए जिनकी कोई खोज खबर नही मिल रही है, फिलहाम मामले की पुलिस जाँच मे जुट गई है.

इस मामले मे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर सुनील चौधरी की अगर माने तो महिला एवं उसके दोस्तों ने पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाया था, जिसके बाद एक सफेद कार ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया, जिसमें पांच लोग सवार थे, जैसे ही सुचंद्रा की कार राजमार्ग पर पहुंची, दूसरी कार में सवार लोगों ने उन पर भद्दी टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं और लापरवाह से गाड़ी चलाना शुरू कर दिया।’’ इसके बाद आरोपियों के वाहन से बचने की कोशिश में सुचंद्रा की कार खतरनाक तरीके से सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। अधिकारी ने कहा कि आगे की यात्री सीट पर बैठी सुचंद्रा को गंभीर चोटें आईं। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सुचंद्रा की कार के दुर्घटनाग्रस्त होते ही दूसरी कार में सवार पांच लोग अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गए। पुलिस ने दोनों कारों को जब्त कर लिया है।

अधिकारी ने कहा कि कांकसा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि पांचों लोग गाड़ी चलाते समय शराब के नशे में थे। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें कार के अंदर ग्लास मिले हैं, जिनमें शराब के अंश मिले हैं।’’ उन्होंने कहा कि वाहन मालिक की पहचान पानागढ़ निवासी के रूप में हुई है। संदिग्धों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है और सुचंद्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

NEWSANP के लिए आसनसोल सी अतीक रहमान की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *