चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला गया. इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. एक तरफ विराट ने अपने वनडे करियर में 14000 रन पूरे कर लिए हैं. दूसरी ओर रोहित शर्मा ने बतौर ओपनिंग बल्लेबाज, सबसे तेज 9 हजार ODI रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ डाला है.
विराट कोहली वनडे क्रिकेट के इतिहास में 14,000 रन पूरे करने वाले केवल तीसरे क्रिकेटर हैं. उनसे पहले केवल सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा ही ऐसा कर पाए थे. सबसे तेज 14 हजार रन पूरे करने के मामले में विराट सबसे आगे निकल गए हैं क्योंकि उन्होंने यह कारनामा अपनी 287वीं वनडे पारी में किया है. सचिन तेंदुलकर ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 350 पारी और कुमार संगाकारा ने 378 पारियों में 14 हजार रन पूरे किए थे.
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट