धनबाद(SINDRI): सिंदरी शहरपुरा शिव मंदिर के प्रांगण में ग्यारह दिनों से चल रहे श्री राम कथा एवं रामलीला 14 फरवरी शुक्रवार को समाप्त हो गया। श्री राम कथा एवं रामलीला में राम जी के जीवन काल के चित्रण पर आधारित श्री राम कथा के साथ साथ रामलीला मंच पर प्रयागराज मिर्जापुर से रामलीला मंडली तीर्थ राज प्रयागराज से पधारे राजेन्द्र कुमार शास्त्री कथा वाचक के सोलह लोगों की मंडली के द्वारा आयोजन किया गया। इस ग्यारह दिनों से चल रहे श्री राम कथा एवं रामलीला में प्रति दिन काफी संख्या में लोगो ने उपस्थित हो कर इस कथा और रामलीला का काफी लाभ उठाया।
कथा वाचक राजेन्द्र शास्त्री ने कहा कि कलयुग में लोग टी वी और मोबाइल से ज्यादा लगाव रखते हैं लोगों को श्री राम जी की कथा सुनना चाहिए और अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए। कथा वाचक राजेन्द्र शास्त्री जी के साथ मंडली में केशव प्रताप सिंह, ज्ञान चन्द्र चौरसिया, हरिशंकर जी, रविन्द्र कुमार,अमर बहादुर, अवधेश कुमार, अभिमन्यु पांडे, संजय तिवारी सुरेश सिंह, बनवारी यादव, अशोक जी, रामनिवास,भरत कुमार ,आलोक पाण्डेय, नारायण उपाध्याय मुख्य लोग श्री राम कथा एवं रामलीला को ग्यारह दिनों से चल रहे इस कार्यक्रम को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम किया गया जिसमें काफी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट