एमपीएल कार्यरत मजदूरों ने अपने 5% की वृद्धि राशि कटौती किए जाने के विरोध में किया टूल डाउन, ट्रांसपोर्टिंग हुआ ठप…

एमपीएल कार्यरत मजदूरों ने अपने 5% की वृद्धि राशि कटौती किए जाने के विरोध में किया टूल डाउन, ट्रांसपोर्टिंग हुआ ठप…

धनबाद (NIRSA): एमपीएल कार्यरत मजदूरों ने गुरुवार को अपने 5% की वृद्धि राशि कटौती किए जाने के विरोध में ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह से ठप कर दिया है। मजदूरों का कहना है कि पिछले पांच साल से हम सभी मजदूरों को ALC के हस्तच्छेप पर 5% की बेतन वृद्धि किया गया तत्पश्चात एसएमसीएस गणेश इंटरप्राइजेज SAMS सभी कंपनियों ने ALC के आदेश को पालन किया परंतु पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के भतीजा दोलन सेन गुप्ता द्वारा जो की गोलोबल इंटरप्राइजेज के कर्ता धर्ता है उन्होंने weight bridge मे पिछले 5 सालो से दिया जा रहा 5% कटौती कर दिया गया, जिस पर हम सभी मजदूरों ने MPL IR, MPL HOD, को लिखित सूचित करने के बावजूद MPL प्रबंधन और संवेदक ग्लोबल एंटरप्राइज के द्वारा इसको अनसुना कर दिया गया जिसके कारण हमलोग मजबूरन MPL अंतर्गत वह ब्रिज में कार्यरत सभी कर्मचारियों के द्वारा टूल डाउन करने का निर्णय लिया गया और कल रात 9:00 बजे से हम लोग टूल डाउन पर बैठे हुए हैं, सुबह weight ब्रिज के एचओडी दुर्गेश शर्मा के द्वारा सभी मजदूरों को प्रशासनिक कार्रवाई का धमकी दिया गया ठीक एक घंटे बाद प्रशासन आए और उन्होंने भी हम लोगों को धमकी देकर डराने का प्रयास किया और साथ ही साथ यह धमकी भी दिया कि हम आप लोगों पर आगे प्रशासनिक कार्रवाई करेंगे जब हम लोग अपना मुद्दे की बात रखें तो उन्होंने भी इसको अनसुना कर दिया जिसके कारण हम लोग टूल डाउन को बरकरार रखे हैं l और हमारा मांग है कि जब तक हम सभी कर्मचारियों का 5% जो कि पिछले दो महीना से काटा गया है वह नहीं मिलेगा तब तक हम लोग अपना टूल डाउन बरकरार रखेंगे ।

NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट….

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *