जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर वन विभाग 23 फरवरी को मैराथन रन फोर वन का आयोजन करने वाला है. एचसीएल फुटबॉल ग्राउंड से लेकर सूरदा माइंस तक कुल 10 किलोमीटर तक का मैराथन का आयोजन होगा. इस आयोजन में लगभग क्षेत्र के हजारों लोग शामिल होंगे. साथ ही वन विभाग के अधिकारी और एचसीएल के अधिकारी भी इस दौड़ मे शामिल रहेंगे. वन व पर्यावरण को बचाने और वन को संरक्षित करने को लेकर इस मैराथन का आयोजन किया जा रहा है.
वन विभाग ने वन को बचाने के लिए इससे पहले भी कई प्रकार के आयोजन किए हैं. इससे पूर्व चाकूलिया में एक लाख पेड़ एक साथ लगाया गया था. वन विभाग की ओर से जंगल बचाने को लेकर ग्रामीणों के बीच जागरूकता रैली निकालना और तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. दलमा वन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी गांव में विभाग द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है. उसी क्रम में 23 फरवरी को भी रन फोर वन मैराथन का आयोजन किया जा रहा है.
NEWSANP के लिए जमशेदपुर से ब्यूरो रिपोर्ट