दिल्ली(DELHI) : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम को मुम्बई में 200 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त करने और चार लोगों की गिरफ्तारी के लिए बधाई दी है। केन्द्रीय मंत्री शाह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नशा मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए अपनाये गये दृष्टिकोण की सफलता का प्रमाण है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, भारत ने जीरो टॉलरेंस के साथ ड्रग कार्टेल को कुचल दिया। मुम्बई में बहुत उच्च श्रेणी के कोकीन, गांजा और कैनबिस को जब्त करने और 04 लोगों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नशा मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए अपनाये गये जांच के दृष्टिकोण की सफलता का प्रमाण है। इस बड़ी सफलता के लिए नार्कोटिक्स ब्यूरो की टीम को बधाई। उल्लेखनीय है कि एनसीबी की टीम ने शुक्रवार तड़के छापा मार कर एक ड्रग सिंडिकेट का पदार्फाश किया है और 04 लोगों को गिरफ्तार कर नवी मुम्बई से लगभग 200 करोड़ रुपये मूल्य के विभिन्न प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किये हैं। नवी मुम्बई में यह ड्रग रैकेट अमेरिका से कूरियर के माध्यम से चलाया जा रहा था।
NEWSANP के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट
