भक्तिमय हुआ कोयलांचल, लाखों लाख श्रद्धालुओं के जय श्रीराम के नारे से गंजमान हुआ क्षेत्र…

भक्तिमय हुआ कोयलांचल, लाखों लाख श्रद्धालुओं के जय श्रीराम के नारे से गंजमान हुआ क्षेत्र…

धनबाद( बाघमारा): अपने पूर्व निर्धारित कार्यकम के तहत धनबाद सांसद ढुलू महतो और बाघमारा विधायक शत्रुध्न महतो द्वारा आयोजित नव दिवसीय यज्ञ का आज कलश शोभा यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ। इक्कावन हजार कलश अपने माथे पर लिए और पिला वस्त्र धारण किए हुए महिलाए ,पुरुष और युतियां तेलमचो नदी से कलश पात्र में वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा पवित्र जल भर और लाखों की तादाद में रामभक्त श्रीराम धुन में झूमते गाते लगभग 14km पैदल चलकर श्री राम राज मंदिर चिटाही धाम पहुंचे, पुरे रास्ते में गाजे बाजे एव तरह तरह के झाकियों के साथ गजराज,घोड़ा एव ऊंट के साथ साथ चलते दिखे।

सांसद ढुल्लू महतो,विधायक शत्रुध्न महतो अपने पूरे परिवार के संग सभी राम भक्तों को साथ लिए साथ पैदल पद यात्रा किए। कलश यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर से सभी राम भक्तों पर पुष्प की वर्षा होती रही,सभी ने जलपात्र कलश को श्रीराम मंदिर में रख पूजा अर्चना किए।

इस यात्रा के दौरान जगह जगह विभिन्न संगठनों द्वारा शरबत,शीतल जल एव अल्पाहार का वितरण भी किया गया। निरसा विधानसभा के साहू समाज द्वारा भी सभी भक्तों के बीच बड़े ही श्रद्धा पूर्वक सेवा प्रदान किए।

इस भव्य कलश सह शोभा यात्रा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, धनबाद विधायक राज सिंहा समेत कई राजनेताओं ने भी शिरकत की, साथ ही बताते चलें कि 9 दिनों तक चलने वाले इस यज्ञ में कई जानी मानी हस्तियां भी अपने कार्यक्रम को लेकर यज्ञ परिसर में पहुंचेंगे तथा 9 दिनों तक प्रतिदिन यज्ञ समिति द्वारा बड़े पैमाने पर भंडारा का भी आयोजन किया जाना है।

NEWSANP के लिए बाघमारा से सौरभ की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *