पटना(PATNA): पटना के दानापुर के दियारा इलाके का आतंक और किंग्स ऑफ दियारा गैंग का सरगना सन्नी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। गंगहारा गांव के रहनेवाले सन्नी को शाहपुर थाना पुलिस ने हेतनपुर गांव से दबोचा गया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक राइफल, एक देसी कट्टा और गोलियां बरामद की है। इसके गैंग में 10 से 15 एक्टिव मेंबर्स हैं।
गिरफ्तार सन्नी ने पुलिस को दिये अपने बयान में खुलासा किया कि जेल में बंद कुख्यात शंभू गोप से उसका संबंध है। वहीं, सोशल मीडिया के जरिये नये लड़कों को अपने गैंग से जोड़कर उनसे क्राइम कराना इसकी फितरत है। सन्नी के खिलाफ शाहपुर थाने में दो मामले दर्ज हैं। सन्नी सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो शेयर करता था। उसे दबोचने के वास्ते दानापुर ASP भानु प्रताप सिंह की देखरेख में स्पेशल टीम गठित की गयी थी। पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से उसके लोकेशन का पता लगाया और धर दबोचा.
NEWSANP के लिए पटना से ब्यूरो रिपोर्ट