पटना(PATNA): पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव अब कांग्रेस का साथ छोड़कर बिहार में जदयू के साथ जा सकते हैं। पप्पू यादव ने ऐसे संकेत यह कहकर दे दिए कि मैं विकास के मुद्दे पर नीतीश कुमार के साथ खड़ा हूं। दरअसल, आज सीएम नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान पूर्णिया पहुँचे थे। वहां नीतीश कुमार और पप्पू यादव जिस तरह से मिले, वह चौंकाने वाला था। पप्पू यादव सीएम नीतीश कुमार की तारीफ़ में कसीदे पढ़ते नज़र आए, तो वहीं नीतीश कुमार का बॉडी लैंग्वेज़ भी यह दिखा रहा था कि उन्हें पप्पू यादव की परवाह है।
नीतीश कुमार के जाने के बाद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं विकास के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ खड़ा हूं। पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुझे कहा कि आप पूर्णिया के सांसद हैं, तो पूर्णिया मेरी प्राथमिकता में है। मैं पूर्णिया के विकास पर विशेष ध्यान दूंगा। पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने हंसते हुए कहा कि आप हमारे पटिया (पार्टी) को ही हराकर जीते हैं, लेकिन आप यहां के सांसद हैं, तो हम पूरा ध्यान रखेंगे। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मदरसे का मुद्दा और भ्रष्टाचार का मुद्दा मैंने मुख्यमंत्री जी के सामने उठाया और उन्होंने बहुत ही सकारात्मक रुख दिखाया।
बिहार की राजनीति की नब्ज़ को समझने वाले जानकारों की मानें, तो पप्पू यादव कांग्रेस के साथ होने का दावा भले ही कर रहे थे, लेकिन उन्हें कांग्रेस में वह सम्मान और अहमियत नहीं मिल पा रही थी जिसकी उन्हें उम्मीद थी। कुछ दिनों पहले जब राहुल गांधी पटना आए, तो उन्होंने पप्पू यादव की लाख कोशिशों के बाद भी पप्पू यादव से मुलाकात तक नहीं की।
ऐसे में आज दोनों के बीच जिस खुशमिज़ाज माहौल में मुलाकात हुई, उससे साफ़ है कि पप्पू यादव विकल्प तलाश रहे हैं और जदयू को एक विकल्प के रूप में देख रहे हैं। आने वाले समय में अगर वे नीतीश कुमार के साथ दिखें या जदयू प्रत्याशियों के लिए प्रचार करें, तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।..
NEWSANP के लिए पटना से ब्यूरो रिपोर्ट