देवघर(DEOGHAR):प्रखंड स्तर के प्रतिभावान खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारने के लिए झारखंड सरकार द्वारा प्रत्येक प्रखंड में एक स्टेडियम का निर्माण कराया गया,लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण इनमें से कई स्टेडियम निर्माण के बाद से चालू नही हुआ.ऐसे में अब ऐसे स्टेडियम साइबर अपराधियों का अड्डा बनते जा रहा है।कारण है स्टेडियम का उपयोग नही होने से यहां या इसके आसपास जंगल झाड़ी का उग आना.इसी जंगल झाड़ी का फायदा अब साइबर अपराधी ले रहे है.
भोले भाले लोगों को धड़ल्ले से लूट रहे है साईबर अपराधी
ताज़ा मामला देवघर के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत चौपा हाई स्कूल के बगल स्थित वीरान स्टेडियम के पीछे की है जहाँ से साइबर अपराधी धड़ल्ले से देश भर के भोले भाले लोगो से डिजिटल ठगी कर रहे थे.गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना की पुलिस ने पहले स्टेडियम के पीछे घेराबंदी की फिर डिजिटल ठगों को अपने गिरफ्त में लिया।इस दौरान 10 साइबर अपराधी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से ये हुआ जप्त
देवघर सायबर थाना पुलिस ने 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.ये सभी देवघर जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.सभी गिरफ्तार अपराधी 18 से 29 वर्ष के बीच के है.इनके पास से पुलिस नर 16 मोबाइल और 20 फर्जी सीम बरामद किया है.बरामद सीम में 3 ऐसे है जिसकी शिकायत प्रतिबिंब ऐप पर किया हुआ है.गिरफ्तार अपराधियों द्वारा फर्जी बैंक अधिकारी बन,या विभिन्न upi के अधिकारी बन कैशबैक का लालच देकर या फिर पीएम किसान योजना का लाभ देने के नाम पर फर्जी लिंक मोबाइल पर भेजकर ठगी की घटना को अंजाम दिया जाता था.गिरफ्तार सभी से अहम जानकारी लेकर पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दी है.
NEWSANP के लिए देवघर से ब्यूरो रिपोर्ट