रांची(RANCHI): नामकुम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, की रांची जिला के संगठन जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद के टीम की तरफ से पिछले 11,12 जनवरी को महासम्मेलन संपन्न हुआ था. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिनका विशेष सहयोग रहा, ऐसे सभी सदस्यों के लिए “धन्यवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
शुक्रवार को कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष कर्नल ए आर अखोरी के साथ सभी सदस्यों ने भारत माता के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से मौज़ूद भाजपा नेता और संसद प्रतिनिध मनोज कुमार सिंह ने भी शिरकत की उन्होंने भी महासम्मेलन को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया था. उन्होंने धन्यवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश की आन, बान और शान बहादुर सैनिकों की जमकर प्रशंसा की. उनका कहना था कि ” सैनिक कभी भी पूर्व नहीं होता है, वह जिंदगी के आखरी सांस तक राष्ट्र हित पर ही काम करता रहता है. सैनिको के प्रति देश के एक एक नागरिक के मन मे सम्मान का भाव होता है.क्योंकि सरहद पर जान हथैली पर रखकर हिंदुस्तान की रक्षा यही वीर जवान करते हैं. इनकी बदौलत ही देशवासी चैन की नींद सोते हैं, क्योंकि चौबीस घंटे सैनिक सीमा पर डटे रहते हैं. इस कार्यक्रम के जरिए सैनिकों का सम्मान किया जाना बहुत ही गर्व का विषय है”..
इस अवसर पर संत मिखाइल स्कूल और स्थानीय बच्चो द्वारा गीत संगीत, नृत्य और रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई.संगठन की तरफ से बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल, सहित पठन समाग्री दिया गया, जबकि मनोज सिंह ने बच्चों को कैडबरी दिया. पूरे कार्यक्रम को मातृ शक्ति अध्यक्ष निरा देवी एवम उनके टीम द्वारा संचालित किया गया.मंच संचालन सूबेदार अरुण झा, स्वागत सूबेदार ललन ठाकुर की अगुवाई मे किया गया. धन्यवाद जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद ने किया. मौके पर सैन्य अधिकारी कर्नल ए आर सिन्हा,प्रदेश प्रमुख मनोज कुमार सिंह,निलाम्बर झा, एस के राय,, शंकर चौबे, अमरनाथ ठाकुर, अक्षय मिश्रा, सेअंगीता देवी, अंजू देवी, बेबी देवी, श्वेता देवी, सरिता देवी, सहित सैक्डो की संख्या में मातृ शक्ति, वीर सैनिक उपस्थित थे.
NEWSANP के लिए रांची से शिवपूजन सिंह की रिपोर्ट

