रांची(RANCHI): नामकुम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई. इस मौक़े पर भाजपा नेता और संसद प्रतिनिधि मनोज सिंह नेता जी की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर नमन किया. नेता जी को याद करते हुए मनोज सिंह ने कहा कि ” बेहद कम समय में ही सुभाष चंद्र बोस के अदभ्य साहस ने ब्रिटिश सरकार को देश से बाहर जाने को मजबूर कर दिया था. उनका शौर्य ही था कि 1943 में सिंगापुर में सुप्रीम कमांडर के तौर पर स्वतंत्र भारत की घोषणा कर दी थी. जिसे 11 देशों ने मान्यता दी थी. ऐसी क्षमाता के धनी नेता जी थे, उन्होंने ही “जय हिन्द” और “तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आजादी दूंगा” का नारा दिया, जो आज भी लोगों की जुबान पर बड़े अदब के साथ लिया जाता है”.

इधर,प्रदेश अध्यक्ष कर्नल ए आर सिन्हा ने भी नेता जी के देश की आजादी के लिए किए गए कामों पर प्रकाश डाला और उनकी बहादुरी की मिसाल दी. उन्होंने कहा कि “इनके बताये मार्ग पर चल कर देश को और मजबूत बनाना है”. इस कार्यक्रम में मौके पर निलंबर् झा, सूबेदार अरुण झा, ललन ठाकुर, मीरा देवी मातृ शक्ति अध्यक्ष नारायण प्रसाद, मनोज कुमार, अक्षय मिश्रा, श्याम किशोर सिंह, विकास सिंह, एस के राय, दिनेश सिंह, सहित काफी संख्या मे लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये.
नेताजी की जयंती के अवसर पर ही दर्जनों ज़रूरतमंद लोगों को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता और सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह ने सर्दी के कहर से बचने के लिए कंबल बांटा.नामकुम में कंबल वितरण के दौरान उन्होंने कहा कि “पिछले एक महीने से अलग- अलग जगहों पर कंबल बांटने का काम किया जा रहा है. कपकपाती ठण्ड की कोई जाति-मजहब नहीं होती. इसका असर उन गरीबो पर ज्यादा होता है जिनके तन पर इस सर्दी से बचने के लिए मुक़्क़मल कपड़े नहीं होते.सेवा से बड़ा धर्म और मानवता से बड़ी कोई पूजा नहीं होती. उन्होंने जितना मुमकिन हुआ सभी जरुरतमंदो को हर जगह जाकर इस जाड़े में कंबल दिया. आगे भी जितना मुनासिब होगा भरपूर मदद की जायेगी क्योंकि यही ईश्वर की सच्ची आराधना है “
कंबल वितरण के मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल बडाइक, दिलीप सिंह, सहित अन्य गणमान्य लोग मौज़ूद थे.
NEWSANP के लिए रांची से शिवपूजन सिंह की रिपोर्ट

