नई दिल्ली(NEW DELHI): आजकल ‘ जिओ प्रीमियम रेट सर्विस स्कैम ‘ (Jio Scam) की खबरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। इसको लेकर कंपनी ने यूजर्स को आगाह करते हुये कहा है कि अगर किसी अनजान नंबर से मिस्ड कॉल आता है तो कॉल बैक ना करें।
जिओ के नंबर पर आ रहा है ठगो का कॉल (Jio Scam)
साइबर क्रिमिनल ठगने के लिये अंतरराष्ट्रीय नंबरों से मिस्ड कॉल कर रहे हैं। इसे लेकर कंपनी के द्वारा अपने यूजर्स को ईमेल भी भेजा गया। ईमेल के माध्यम से यूजर्स को अलर्ट किया गया है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि भारत का नंबर + 91 से ही शुरू होता है, ऐसे में अगर किसी अन्य डिजिट से नंबर की शुरुआत हुई है तो वह भारत का नंबर नहीं है और ऐसे नंबर को तुरंत ब्लॉक कर दें..
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

