धनबाद(DHANBAD): दिशोम गुरु शिबू सोरेन के 81 वें अवतरण दिन के अवसर पर झामुमो वरिष्ठ नेता देबू महतो के नेतृत्व मे धनबाद के प्रसिद्ध अस्पताल SNMMCH मे मरीजो के बीच फल वितरण कर गुरु जी दीर्घायु की कामना किया गया..
महतो ने कहा कि आदरणीय गुरु जी अलग राज्य के लम्बे संघर्ष के दौरान कई उतार चढाव देखने को मिला पार्टी ओर अधिक शक्तिशाली एंव प्रभावशाली कार्यकर्ता ने बनाई कार्यकर्ताओ के बीच सदा उपलब्ध रहते हैं गुरु जी संघर्ष ही अलग राज्य निर्माण हुई देश के प्रधानमंत्री से आग्रह है कि गूरु जी को भारत रत्न से सम्मानित करे कार्यकर्ता ने इन्हें जननायक बनाए तथा सोनोत संथाल समाज के कई बड़ी निर्णयो एंव ऐतिहासिक उल्लेखनीय कार्यो ने दिशोम घोषित हुए देश में ऐसे संघर्षशील पुरुष की घोर कमी खल रही है गुरु जी देश के साथ साथ कार्यकर्ता के ऐसे महापुरुष हम सबो प्रेरणा स्रोत है..
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट