उत्तर प्रदेश(UTTAR PRADESH): एक खूंखार बाघ के आंतक ने लोगों का सुकून छिन लिया है। इस बाघ ने आज एक बार फिर एक युवक रोजली पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। कुछ स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर बाघ युवक को छोड़ भाग गया। जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिये CHC से जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया..
वह लखीमपुर खीरी के गोतियाना जनपद गांव का रहनेवाला है। इससे पहले यह बाघ गुजरे दो साल में छह लोगों को अपना निवाला बना चुका है। एक रोज पहले परसा राम को बाघ ने मार डाला था। बाघ का यह आंतक लखीमपुर खीरी में है। उत्तर निघासन वन रेंज के रेंजर भूपेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि स्थानीय लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 के 31 मार्च को बाबा पुरवा गांव में रहनेवाले प्रीतम सिंह को भी बाघ ने मार डाला था..
18 अप्रैल 2023 को खैरिटिया गांव निवासी हरमीत सिंह को खेत में बाघ ने अपना निवाला बना लिया था। 23 अप्रैल 2023 को सनखेड़ा गांव में रहनेवाले आकाश को बाघ ने मार डाला था। 2 जून 2023 को मजरा पूरब के औधसिया निवासी शिवकुमार को घास काटते समय बाघ ने मार डाला था। 7 दिसम्बर 2023 को खैरेटिया के मजरा गांव में भोला सिंह को मवेशी चराते समय बाघ ने मार डाला था..
14 मार्च 2024 को खमरिया कोईलार गांव में रहनेवाले किसान शिवचरण को बाघ मार डाला था। इसी तरह बीते 4 जनवरी को परस राम को बाघ ने अपना निवाला बना लिया..
NEWSANP के लिए उत्तर प्रदेश से ब्यूरो रिपोर्ट