7,8,व 9 जनवरी 2025 को गोल्फ़ ग्राउंड में प्रेरणादायक व धार्मिक अनुष्ठान का किया आयोजन…

7,8,व 9  जनवरी 2025 को गोल्फ़ ग्राउंड में प्रेरणादायक व धार्मिक अनुष्ठान का किया आयोजन…

धनबाद(DHANBAD): आज दिनांक 29/12/2025 को अग्रसेन भवन दुर्गा मंदिर रोड़ हिरापुर में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया! वरिष्ठ सदस्य संदीप कटेसरीया ने बताया की श्री श्याम भक्त मंडल, हिरापुर, धनबाद द्वारा आगामी 7,8,व 9 जनवरी 2025 को स्थानीय गोल्फ़ ग्राउंड में प्रेरणादायक व धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करने का निश्चय किया गया है! इस अनुष्ठान में कृष्ण लिलाओं के साथ साथ आज के तनाव पुर्ण जीवन को सहज बनाने के आयाम पर चर्चा करने के लिए विश्वविख्यात अध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी जी पधार रहीं हैं! ऐसे प्रबुद्ध वक्ता की बातों का लाभ धनबाद की जनता को मिले ऐसा इस मंडल का उद्देश्य है..

इस तीन दिवसीय आयोजन में पंडाल के तौर पर विशाल जरमन हैंगर का निर्माण किया जा रहा है! जिसमें तकरीबन 5 से 6 हजार भक्तों के बैठने की समुचित वयवस्था होगी! कलकत्ता के कारीगरों द्वारा भव्य दरबार का विगत एक महीने से निर्माण किया जा रहा है! जया किशोरी जी द्वारा नानी बाई का मायरा पृष्ठभूमि पर कृष्ण लिलाओं का वर्णन किया जायेगा! साथ ही साथ उनके द्वारा मिठे मिठे भजनों से ठाकुर की स्तुति की जायेगी! कथा प्रतिदिन 3 से 7 बजे तक होगी…

इसके अलावा मंडल द्वारा 9 जनवरी को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक बाबा के ज्योति रुप का पूजन किया जायेगा जिसमें कोलकाता से प्रसिद्ध भजन गायक श्री रवि बेरीवाल जी अपने भावपूर्ण भजनों से भक्तों संग श्री श्याम बाबा को रिझायेंगे! तत्पश्चात कृतन में पधारे सभी श्याम प्रेमी समापन दिवस की कथा में सम्मिलित होंगे! ज्योति पूजन के दौरान बाबा को विभन्न प्रकार के भोग लगायेंगे! इस कार्यक्रम के लिए फूलों के श्रृंगार के लिए बंगाल के कारीगरों को बुलाया गया है..

इस कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए शहर भर में होर्डिंग लगाये जा चूके हैं! धनबाद के विधुत सजावटकर्ताओं द्वारा विद्युत सज्जा की जायेगी! इस कार्यक्रम की सफलता के लिए तथा सुचारू व्यवस्था स्थापित करने के लिए श्याम मंडल के सभी सदस्य दिन रात मेहनत कर रहे हैं! इस मंडल के सभी कार्यक्रम सदैव ही बहुत सुन्दर व्यवस्था, सुंदर सज्जा, नयनाभिराम श्रृंगार के लिए श्याम जगत में अग्रणी स्थान रखते हैं..

कार्यक्रम की सफलता के लिए इस मंडल के अध्यक्ष रितेश शर्मा, उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल , मिठू सरिया सचिव मनोज खेमका, सह सचिव मोहित अग्रवाल, राघव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आषीश जींदल , अजय अग्रवाल, विकास अग्रवाल तथा नन्द लाल अग्रवाल, चेतन गोयनका , विनय रिटोलिया, मोनु साव , बाबु जिंदल , सचीन भज्जनका, आशीष केजरीवाल, विजय अग्रवाल , श्याम जी अग्रवाल, संजय सरावगी, श्रीकांत अग्रवाल, संजु मित्तल, बलराम अग्रवाल, मुन्ना कर्ण लाल बाबु साव, गोपी कटेसरीया, सुभाष सिंह चौधरी, देवेन तिवारी, विरेन्द्र भगत, रुपेश मनकसीया, शंटी जिंदल, पुरुषोत्तम रंजन, प्रदीप देवरालिया तथा श्याम मंडल के सभी सदस्य अपनी अथाह मेहनत से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं..

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *