झरिया(JHARIA): झरिया नागरिक संघ का 55 वां निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को हिंदी गुजराती स्कूल झरिया में संपन्न हुआ।जंहा लायंस क्लब रघुनाथ खड़किया मेमोरियल आई हॉस्पिटल चिरकुंडा के चिकित्सकों एवं उनकी टीम द्वारा 395 मरीजों के नेत्रों की जांच की गई। जिसमें 60 मरीजों को शल्यचिकित्सा के लिए चिन्हित किया गया एवं कुछ मरीजों को परामर्श के साथ निशुल्क दवा का वितरण किया गया। नेत्र जांच के लिए लोग सुबह 8:00 बजे से ही झरिया स्थित गुजराती हिन्दी विद्यालय पहुंचने लगे थे। इस दौरान जिन लोगों को आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है उन मरीजों की ऑपरेशन लायंस क्लब रघुनाथ खरकिया मेमोरियल अस्पताल चिरकुंडा में किया जाएगा। इसके लिए मरीजों के आवागमन की व्यवस्था मरीज के अभिभावकों को स्वयं करना पड़ेगा। उक्त बातें की जानकारी प्रवक्ता प्रशांत श्रीवास्तव ने दिया है..
शिविर में अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर सूर्यकांत , बापी दा, नीलांजन, आजाद खान, श्रुति, पीयूष रॉय, संतोश गोराई, मतीन एवं बबीता आदि ने मरीजों की जांच की।मरीजों के रजिस्ट्रेशन के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी जिसमें राजेश अग्रवाल, अर्जुन निषाद, संतोष गुप्ता,श्याम साव आदि थे।जबकि नेत्र चिकित्सा जांच शिविर में नागरिक संघ के , परेश ठक्कर, , भगवान दास केशरी, प्रशांत श्रीवास्तव, राजु वर्मा महेश, राजेश अग्रवाल,रामश्रेष्ठ झा, आनंद केशरी, अर्जुन निषाद रूचि देवीविशाल वर्मा, जगरनाथ मोदक, जुही गोपाल, अमित, बहम देव पूर्व पार्षद अनूप साव, अरुण साव, सुनील आदि मौजूद थे..
NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट