नशाखोरी को बढ़ावा दे रहे हैं बराकर के अवैध लोहा गोदाम…

नशाखोरी को बढ़ावा दे रहे हैं बराकर के अवैध लोहा गोदाम…

बर्तन ही नही लोगों के घरों से साईकल से लेकर साबुन और सर्फ़ तक चोरी कर बेच दे रहे हैं बराकर के युवा नशेड़ी…

बराकर दामोदर नदी के किनारे लगता है इलाके नशेड़ियों का एक बड़ा मजमा…

आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 69 का बराकर नीम कनाली रोड पत्थर खाद इलाके मे स्थित डंके के चोट पर चल रहा अवैध लोहा गोदाम आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ही नही बल्कि पश्चिम बंगाल के नारकोटिक विभाग को भी खुली चुनौती देने का काम कर रहा है, वह इस लिये की इलाके मे स्थित इस अवैध लोहे के गोदाम मे झारखंड धनबाद जिले के चिरकुण्डा और कुँवाडूबी ही नही बल्कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले व कुलटी और बराकर के विभिन्न इलाकों से चोरी का लोहा, टीना और तांबा पीतल खपाने का काम होता है, जिस काम मे छोटे से लेकर बड़े स्तर के चोरों का कई गिरोह सक्रिय रूप से काम कर्ता है, इनके अलावा बराकर मे एक और गिरोह भी सक्रिय हो गया है, जो गिरोह बराकर के कुछ पढ़े लिखे तो कुछ अनपड़ युवा नशेड़ियों का गिरोह है..

जिनका पेशा चोरी करना तो नही है पर वह अपने हर रोज के नशे का खुराक पूरा करने के लिये पुरे कुलटी विधानसभा इलाके मे इन दिनों आतंक मचाकर रखे हैं, वह लोगों के घरों से कभी साबुन तो कभी तेल तो कभी उनका बर्तन तो कभी साईकल तो कभी गैस चूल्हा तो कभी सर्फ़ या फिर लोगों के घरों मे रखे अन्य जरुरी समान चोरी कर इन्ही अवैध लोहे के गोदामों मे बेच दे रहे हैं और चरस, गांजा और अफीम खरीदकर बराकर इलाके मे ही स्थित दामोदर नदी घाट के किनारे एक बड़े पैमाने का मजमा लगकर नशा करते हैं, ऐसे मे लोगों ने पत्थर खाद इलाके मे स्थित धड़ल्ले से फल -फूल रहे अवैध रूप से लोहे के गोदाम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, इलाके के लोगों का आरोप है की उन्होंने बराकर ही नही बल्कि कुलटी थाना को भी इलाके मे चल रहे नशे के इस कारोबार व इलाके मे अवैध रूप से चल रहे लोहे के गोदाम को बंद करवाने की शिकायत की है, पर ना तो पुलिस के तरफ से और ना ही नारकोटिक विभाग के तरफ से इलाके मे चलाने वाले इस तरह के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाया गया है..

जिससे इन अवैध कारोबारियों के जहन मे किसी प्रकार का कोई डर या भय का माहौल पैदा हो, यही कारण है की पुलिस और नारकोटिक विभाग की विफलता के कारण इलाके मे अवैध रूप से चलाने वाले इन कारोबारियों का मनोबल बढ़ रहा है और अवैध लोहे व नशे के कारोबार को तेजी से बढ़ावा मिल रहा है और यहाँ के युवाओं का भविष्य अंधकार की तरफ तेजी से प्रवेश कर रही है और इलाके के युवा जाने अनजाने मे मौत के आगोश मे बढ़ रहे हैं..

NEWSANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *