चार साहिबजादों के शहादत के अवसर पर कोयलांचल में निकली प्रभातफेरी…
हजारों की संख्या में शामिल हुए सिख व हिंदू श्रद्धालु..
धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने वीर बहादुरों की शहादत को किया शत शत नमन..सिख समाज के 10 वें गुरु गोविंद सिंह जी के शहीद हुए चार साहिबजादे की याद में आज धनबाद के जोड़ाफाटक रोड स्थित छोटा गुरुद्वारा से मटकुरिया गुरूद्वारे तक पांच प्यारे को सजा प्रभातफेरी निकाली गई। गुरु गोविंद सिंह जी की माता गुजर कौर एवं चार साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की अद्वितीय शहादत को याद किया गया। इस दौरान कीर्तन व रागी जत्थों द्वारा गुरुजन से श्रद्धालुओं को निहाल किया। वहीं साहिबजादों की शहीदी व जीवनी का विस्तारपूर्वक वर्णन करके संगतो को निहाल किया…
इस मौके पर इधर वीर बाल दिवस के अवसर पर जोड़ाफाटक स्थित गुरुद्वारा से निकली शोभा यात्रा में धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा शामिल हुए और वीर बालकों की शहादत को नमन किया।आपको बता दे कि सनातन हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए जो बलिदान सिख समाज ने दिया है उसका इतिहास में शायद ही अद्वितीय उदाहरण देखने को मिलेगा…
NEWS ANP के लिए विवेक की रिपोर्ट…