राशन कार्ड का नहीं कराया है E-KYC तो जल्द करा लें, बढ़ गयी है तारीख…

राशन कार्ड का नहीं कराया है E-KYC तो जल्द करा लें, बढ़ गयी है तारीख…

रांची(RANCHI) : अगर आप भी झारखंड के राशन कार्ड होल्डर हैं आपने अब तक ई- केवाईसी नहीं कराया है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि खाद्य आपूर्ति विभाग ने ईकेवाईसी कराने की तारीख 28 फरवरी तक बढ़ा दी है. प्रभारी सचिव उमा शंकर सिंह ने इसकी जानकारी दे दी है. उन्होंने रांची, जमशेदपुर व धनबाद के एसआरओ और जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्धारित अवधि में ई-केवाईसी का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है….

लोड पड़ने के कारण ऑथटिकेशन यूजर एजेंसी का सर्वर काम करना कर दे रहा बंद

बता दें कि जनवितरण प्रणाली दुकान के माध्यम से राज्य में आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के आधार पर लाभुकों के बीच नमक, चीनी, दाल और धोती‐साड़ी आदि का वितरण किया जाता है. हाल के दिनों में पाया गया है कि ई‐केवाईसी के लिए आधार प्रमाणीकरण के लिए झारखंड ऑथटिकेशन यूजर एजेंसी (एयूए) के सर्वर पर लोड बढ़ जाने के कारण सर्वर काम करना बंद कर दे रहा है….

तकनीकी समस्याओं के कारण ईकेवाईसी का काम नहीं हो पा रहात

कनीकी समस्याओं के कारण न तो खाद्य और न ही अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण हो पा रहा है. इसके अलावा ईकेवाईसी का काम भी नहीं हो पा रहा है. इसलिए पहले खाद्य और अन्य आवश्यक सामग्री के वितरण कार्य को प्राथमिकता दी जाये. वितरण के बाद बचे हुए समय में ई‐केवाईसी का कार्य किया जाए….

NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *