कतरास(KATRAS): बीसीसीएल महेशपुर कोलियरी खदान में शनिवार की देर रात खदान के अंदर चोर की खबर होने की सूचना पर प्रबंधक नारायण हांसदा व सीआईएसएफ की टीम ने संयुक्त रूप से खदान के अंदर से एक चोर को केबल के साथ पकड़ लिया।पकड़ा गया चोर सिनीडीह के संतोष कुमार उर्फ पीलिया बताया जाता है।जो कोल कर्मी का पुत्र है।पकड़ा गया युवक ने प्रबंधन व सीआईएसएफ को बताया कि अन्य तीन युवक अभी खदान के अंदर है।जिसके बाद खदान के अंदर अन्य चोरो की तलाश जारी है। मामले की सूचना मिलने पर मधुबन पुलिस भी महेशपुर खदान पहुँच का चोर को अपने कब्जे में ले लिया।जबकि अन्य चोर मौका देख खदान के अंदर ही छिप गया।युवक ने अपने तीन साथी का नाम गोविंद कुमार,सोनू कुमार,सुंदर कुमार बताया..
NEWSANP के लिए कतरास से सत्येन्द्र की रिपोर्ट