धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी कि एक बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय हाउसिंग कॉलोनी धनबाद में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में कल रांची राजभवन घेराव कार्यक्रम में भारी संख्या में जाने का निर्णय लिया गया उक्त बैठक में मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नेता धनबाद के प्रवेक्षक महेंद्र कुमार मिश्र और सकील अहमद अंसारी उपस्थितथें..
धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा गौतम आडानी और उनके सहयोगीयो के उपर अमेरिका न्याय विभाग द्वारा लगाए गए आरोप भ्रष्टाचार धोखाधड़ी छल कथित जालसाजी का पर्दाफाश किया है।इन आरोपो ने रिश्वतखोरी मनी लांड्रिंग और बजार में हेरफेर के एक परेशान करने वाले पैटर्न को उजागर किया है..
जो भारतीय व्यापार वित्त की प्रतिष्ठा को धूमिल करता है यह घटना भारत में कार्पोरेट गवर्नेंस और नियामक निगरानी के संबंध में गंभीर चिंताए उत्पन्न करती है।पूंजी के संभावित पलायन आर्थिक विकास,रोजगार सृजन और समग्र विकास बाधित हो सकता है इसके बावजूद सरकार द्वारा संसदीय चर्चा को जानबूझकर रोकना और इस मुद्दे पर मौन रहना जिम्मेदारी और जवाबदेही से बचने का चिंताजनक संकेत है। दूसरी ओर मणिपुर में निरंतर हिंसा गोलीबारी कर्फ्यू और व्यापक आराजकता के एक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है कइ लोगो की जान चली गई है वहां के नागरिक एक अनिश्चित भविष्य का सामना कर रहे हैं। इसके बावजूद इस संकट के बावजूद केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार स्थिती पर काबू करने मे बुरी तरह विफल है। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी 26/12/1924 को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थें एक सौ साल पूरा होने पर धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी सीटी सेंटर धनबाद स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा जी के स्थल पर शताब्दी समारोह आयोजित करेगी । दिनांक 28 दिसंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस का 140 वां स्थापना दिवस धनबाद निरीक्षण भवन धनबाद में भव्य रूप से मनाया जाएगा.
बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी, प्रदेश महासचिव मदन महतो,प्रदेश सचिव शमशेर आलम , मनोज यादव,शंकर प्रजापति, योगेन्द्र सिंह योगी,कयूम खान, मंटु दास, महेंद्र दुबे, देवेंद्र कुमार,इरफान खान चौधरी,राजू दास,शरफराज आलम, वकील बाउरी,अख्तर खान गुड्डू, जीतेश सिंह,महासचिव संतोष कुमार चौधरी, डा संतोष राय, राजेश राम, बबलू दास,असद कलिम,मनोज कुमार हाड़ी, कुंदन मोदक, सरफुद्दीन अंसारी,प्रीतम रवानी,जियाउल हुसैन मृत्युंजय सिंह,इम्तियाज अली, इदु अंसारी,गैरुल हसन, संतोष मोदक,कामता पासवान,बीएन प्रसाद,अरविंद सैनी वीरेंद्र चंद्रवंशी, बंटी दास,बलराम महतो, मोहन महतो, पूर्णेदु सिंह, धनेशवर ठाकुर, धनेशवर सिंह, अशोक महतो, रमेश राय, अशोक मालाकार,हारुन रशीद, रीशी कांत यादव, नवीन सिंह, सहित अन्य उपस्थित थें..
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट