रांची (RANCHI)अभी हाल ही में है झारखंड विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं और विधानसभा सत्र भी चल रहा है इसी बीच स्पेशल ब्रांच ने अपनी एक तैयार रिपोर्ट के मुताबिक राज्य भर के 24 स्थानों पर राज्य के सभी विधानसभा सदस्यों के राज्य भ्रमण के दौरान खतरे की आशंका जताई है।
रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पहले भी हो चुके उग्रवादी घटनाओं को देखते हुए राज्य में कई संवेदनशील स्थानों पर विधायकों के आने जाने के क्रम में खतरा हो सकता है।
सभी जिलों के SP को रिपोर्ट भेजते हुए विधायकों के कड़ी और विशेष सुरक्षा के समुचित उपाय करते हुए लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग, ओपन रोड पेट्रोलिंग जैसी व्यवस्था को कहा गया है जिससे अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके।
NEWS ANP के लिए सौरभ की रिपोर्ट