रांची :(RANCHI )झारखंड में बुधवार से ठंड बढ़ जाएगी. न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट हो सकती है. हालांकि, मौसम साफ रहेगा. बंगाल की खाड़ी से आये पश्चिमी विक्षोभ ने झारखंड के कई जिलों में जनजीवन को प्रभावित किया. बारिश की वजह से कनकनी बढ़ गयी. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से आसमान साफ हो जाएगा लेकिन ठंड बढ़ेगी. वहीं, डॉक्टरों ने कहा है कि गंभीर बीमारी वाले मरीजों को सावधान रहने की जरूरत है.
क्या है मौसम विभाग का अनुमान
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि बुधवार से मौसम साफ हो जायेगा. इसके बाद अगले कुछ दिनों तक पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेसि की गिरावट हो सकती है. इससे ठंड का एहसास ज्यादा होगा. सोमवार को उत्तर भारत के कई स्थानों पर बर्फ भी गिरी. इसका असर मैदानी इलाकों में भी दिखेगा.
कोहरे को लेकर येलो अलर्ट
झारखंड के कई हिस्सों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम के साथ सरायकेला-खरसांवा में घना कोहरा छाया सकता है.
इन मरीजों को होती है सबसे अधिक परेशानी
ठंड बढ़ने पर सबसे ज्यादा खतरा गंभीर बीमारी वाले मरीज और बुजुर्गों को होता है. सबसे ज्यादा परेशानी बीपी, शुगर, किडनी, हार्ट और अस्थमा के मरीजों को होती है. बीपी अनियंत्रित हो जाता है, जिससे ब्रैन हैमरेज और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. रिम्स में मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष रहे डॉ विद्यापति ने बताया कि ठंड में दिनचर्या और खानपान दोनों को संतुलित रखना चाहिए. तड़के सुबह टहलने से बचना चाहिए.
Posted inWEATHERREPORT
झारखंड में कल से कड़ाके की ठंड, इन लोगों को सावधान रहने की जरूरत
