पाकुड़ जिले के महेशपुर शहरग्राम मार्ग पर जगदीशपुर के पास सोमवार को ट्रैक्टर के धक्का से बिट्टू टुडू नामक व्यक्ति का मौत हो गया । जानकारी के मुताबिक खाली ट्रैक्टर शहरग्राम से महेशपुर बालू लोड करने जा रहा था इसी दरम्यान बिट्टू टुडू जगदीशपुर के पास रोड क्रास करने के दरम्यान ट्रैक्टर के चपेट मे आ गया । जिससे मौके पर ही बिट्टू टुडू का मौत हो गया । उधर आक्रोषित ग्रामीणो ने ट्रैक्टर में आग लगा दिया ,ट्रैक्टर धू-धू कर जलकर खाक हो गया । वही ग्रामीण सड़क जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है । मौके पर पुलिस टीम पहुंच कर स्थिति नियंत्रण में कई है ।
Posted inCRIME