धनबाद 🙁 DHANBAD)समीक्षा बैठक में प्रत्याशियों की गैरहाजिरी पर भड़के नेता धनबाद में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर धनबाद, बाघमारा, और झरिया विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा बैठक का आयोजन उत्सव भवन में किया गया। बैठक में राजेंद्र प्रताप देव, शहजादा अनवर, और बलजीत सिंह वेदी समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक का उद्देश्य चुनावी तैयारियों की समीक्षा और रणनीति तय करना था, लेकिन तीनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की गैरहाजिरी ने सदस्यों में नाराजगी पैदा कर दी। नेताओं ने इसे बेहद निराशाजनक बताया।
बलजीत सिंह वेदी ने इस मौके पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “यह बेहद दुखद है कि जिनके लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई, वे ही अनुपस्थित रहे। इससे पार्टी के कामकाज और चुनावी तैयारी पर सवाल खड़े होते हैं।”
बैठक में प्रत्याशियों की गैरमौजूदगी को लेकर अन्य नेताओं ने भी असंतोष व्यक्त किया और इसे अनुशासनहीनता करार दिया। सदस्यों ने मांग की कि इस मामले पर जल्द कार्रवाई हो और पार्टी की चुनावी तैयारियों को प्राथमिकता दी जाए।
शाहजादा अनवर संयोजक