पुटकी। बढ़ती ठण्ड के मद्देनजर ग्रामीण एकता मंच (गोपालीचक 2 नंबर ) के सक्रिय सदस्य ज्वाला सिंह (झरिया )ने अपने सहयोगियों के साथ करकेंद लेप्रोसी कॉलोनी के दिव्यांगो के बीच 50 शॉल एवं जैकेट का भी वितरण किया।
मंच के अध्यक्ष रंजीत सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कहा कि मंच के सदस्य लगातार सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर शामिल होते है, इस ठंड में मंच के सदस्य झरिया से यँहा पंहुच दिव्यांगों की सेवा बताता है कि समाज के प्रति ग्रामीण एकता मंच सामाजिक कार्यो में कितने सक्रिय हैं। मौके पर मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुशील कुमार उर्फ़ अनिल शर्मा,ज्वाला सिंह,दुर्गा कुमार, सरवन केसरी,अजय पासवान, राजेश भारती,दिलीप सिंह आदि मौजूद थे।
NEWS ANP के लिए पुटकी से तापस की रिपोर्ट..