झरिया। (,JHARIYA)विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही कोयलांचल नगरी धनबाद के झरिया क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हुई जमकर मारपीट। एक दूसरे के साथ खूनी खेल खेलने से जरा भी परहेज नहीं करते हैं। ऐसा ही एक घटना घनुडीह ओपी क्षेत्र के सूर्योदय नर्सिंग होम स्थित शनिवार को दोपहर में घटना घटित हुई है। जहां कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रत्नेश यादव के ऊपर एकाएक 8 से 10 की संख्या में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हमला बोल दिया और रत्नेश यादव को जमकर लात घुसे से मारपीट किया गया। वही मारपीट होते देख थोड़ी देर के लिए रोड पर भगदड़ मच गई। वहीं रत्नेश यादव को मारपीट में अंदरुनी चोटे भी आई है। जिसकी लिखित शिकायत श्री यादव ने घनुडीह ओपी में करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। श्री यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि मै अपनी निजी कार्य को लेकर सूर्योदय नर्सिंग होम गया था इस बीच झरिया राज ग्राउंड निवासी सुनील यादव अपने आठ दस साथियों के साथ नर्सिंग होम स्थित पहुंचा और हमें रोड़ पर बुलवाकर बिना बताए गाली गलौज करते हुए जान मारने के नियती से मारपीट करना शुरू कर दिया। जिससे ब्लड का रिसाव तो नही लेकिन अंदरुनी काफी चोटे आई है। घटना जिस जगह पर घटित हुई है वहा सी सी कैमरे लगी हुई है। जिसमे सारे घटनाक्रम कैद हो चुका है। घायल रत्नेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुनील यादव एक नामी गिरानी कोयला तस्कर है जो पूर्व मे भी कई मामलों में जेल जा चुका है। सूत्रों की माने तो पूरी घटना क्रम कोयला तस्करी से जुड़ा हुआ बताया जाता है।
वही ओपी प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट की लिखित शिकायत मिली है फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है।
News ANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट