रांची(RANCHI): झारखंड में चक्रवाती तूफान फेंगल का असर दिख रहा है. मौसम विभाग की माने तो झारखंड के कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं राजधानी रांची और उससे सटे जिलों जैसे गुमला, खूंटी, बोकारो, हजारीबाग में 4 दिसंबर तक हल्की बारिश हो सकती है और ठंड में वृद्धि हो सकती है….
8 दिसंबर तक कई जिलों में छाई रहेगी धुंध
पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के कई जिलों में सुबह-सुबह कोहरा रहेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. धुंध के कारण विजिबिलिटी भी कम हो जाएगी. इससे वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ सकती है और ट्रेनों के टाइमिंग पर भी असर पड़ेगा….
कुछ दिनों में लुढ़क सकता है पारा
फिलहाल दिसंबर की शुरुआत तो हो गई है. लेकिन उम्मीद के मुताबिक ठंड उतनी नहीं बढ़ी है. लेकिन अगले 3-4 दिनों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है जिसके कारण ठंड बढ़ने की उम्मीद है….
सोमवार को भी आसमान में छाये रहे बादल
सोमवार को भी फेंगल तूफान के कारण आसमान में बादल छाए रहे. इस कारण सुबह और शाम के वक्त कनकनी बढ़ जाती है. इस कारण से लोग सूरज ढलते ही अलाव जलाने लगते हैं. ठंड में सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है जिन्हें सुबह-सुबह स्कूल जाना पड़ता है….
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट