गिरिडीह(GIRIDIH): +2 एस एस केबी उच्च विद्यालय, डुमरी की छात्रा वोकेशनल कोर्स के प्रशिक्षण और जानकारी को लेकर बुधवार को मधुबन चौक स्थित सेंट्रल मॉल में संचालित लैक्मे सेलून पहुंची।
ट्रेड ब्यूटी एंड अवैयरनेस को लेकर पहुंची नवमी और ग्यारहवीं की कुल 80 छात्राओं को विभिन्न प्रकार की जानकारियां सैलून संचालक और वहां कार्यरत कर्मियों ने दिया।
इस दौरान पढ़ाई के बाद इस क्षेत्र में भी कैसे कारोबार को बढ़ाया जा सकता है और आत्मनिर्भर बना जा सकता है इसके बारे में छात्राओं को जानकारी दी गई। इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज प्रसाद सिंह ने बताया की रोजगार परक शिक्षा उपलब्ध कराते हुए संबंधित विषय के प्रतिष्ठान का भ्रमण कराने को लेकर गिरिडीह पहुंचे।
उन्होंने कहा कि छात्राएं संबंधित व्यवसाय के बारे में प्रत्यक्ष अनुभव एवं कौशल का विकास कर स्वालंबी हो सकते हैं।
ट्रेड की वोकेशनल शिक्षक अनपूर्णा कुमारी, सहायक शिक्षक कार्तिक प्रसाद वर्मा ने बताया की पढ़ाई के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को क्षेत्र भ्रमण करवाया जा रहा है ताकि भविष्य में व्यवसाय के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर होकर दक्षता के साथ रोजगार कर सकते हैं। मौके पर शिक्षक प्रमोद कुमार, देवशरण मेहता, मीरा कुमारी, रोशन कुमार पाण्डेय उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए गिरिडीह से अजय चौरसिया की रिपोर्ट..