पाकुड़(PAKUD): नगर थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके में बड़ा हादसा होते-होते टल गया…
धनुषपूजा मे मोटरसाइकिल गैरेज में मैकेनिक दोपहिया वाहन सुधार रहा था। तभी गाड़ी से धुंआ निकलने लगा और पलक झपकते ही वाहन में आग लग गई।
ये देखकर आसपास की दुकानों में खड़े लोग व राहगीर सहम गए। देखते ही देखते वाहन धू-धू कर जलने लगा। वाहन में आग लगते ही वाहन सुधार रहा मैकेनिक ने वाहन के पास से भागकर अपनी जान बचाई…
जिसके बाद गैरेज के मैकेनिक व स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग से काबू पाए….
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..