कैबिनेट ने अटल इनोवेशन मिशन को जारी रखने की दी मंजूरी…

कैबिनेट ने अटल इनोवेशन मिशन को जारी रखने की दी मंजूरी…

धनबाद(DHANBAD): केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को नीति आयोग द्वारा संचालित अटल इनोवेशन मिशन (एआइएम) को 31 मार्च, 2028 तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है. इसमें कार्य का दायरा भी बढ़ाया गया है. इसमें सभी एआइएम संस्थान को कुल 2,750 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी दी गयी है. धनबाद में यह संस्था आइआइटी आइएसएम में संचालित है. अटल टिंकरिंग लैब्स (एटीएल) व अटल इनक्यूबेशन सेंटर (एआईसी) 1.0 की उपलब्धियों के साथ अटल इनोवेशन मिशन का दूसरा चरण मिशन के दृष्टिकोण में गुणात्मक बदलाव का प्रतीक है. एआइएम-2.0 विकसित भारत की दिशा में एक कदम है. उद्देश्य भारत के जीवंत इनोवेशन और उद्यमिता परिवेश का बढ़ाना और मजबूत करना है. दूसरे चरण में नये उपायों को शामिल किया गया, ताकि परिवेश में जो कमियां थी, उसे पूरा किया जा सके. अटल इनोवेशन मिशन के दूसरे चरण को देश में इनोवेशन और उद्यमिता परिवेश को कच्चे माल और उत्पादन तथा उत्पादन गुणवत्ता बढ़ाकर मजबूत करने के लिए तैयार किया गया है. भारत वैश्विक नवोन्मेष सूचकांक में 39वें स्थान पर है. यहां दुनिया के तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप परिवेश है. एआइएम के अगले चरण से भारत की वैश्विक प्रतिस्पर्धी क्षमता में और वृद्धि होने की उम्मीद है…

नये उद्यमियों की करता है मदद

अटल इनोवेशन मिशन नये उद्यमियों के लिए अद्वितीय और प्रोत्साहनयुक्त समाधान तलाशने के लिए प्रोत्साहन देकर अवसर पैदा करने पर ध्यान केंद्रित करता है. कंपनियां, चाहे वे स्टार्ट-अप हों, सूक्ष्म, लघु, मध्यम या बड़ी, उसे फंड देता है व राष्ट्र निर्माताओं की मदद करता है..

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *