धनबाद में पहली बार होने वाले लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट क्लिनिक को लेकर असर्फी हॉस्पिटल में प्रेस वार्ता का आयोजन…

धनबाद में पहली बार होने वाले लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट क्लिनिक को लेकर असर्फी हॉस्पिटल में प्रेस वार्ता का आयोजन…

धनबाद(DHANBAD): असर्फी हॉस्पिटल धनबाद और एमजीएम हेल्थकेयर, चेन्नई संयुक्त रूप से कल 27 नवम्बर, 2024 को लीवर और किडनी ट्रांसप्लांट क्लिनिक का आयोजन करने के पूर्व एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें एमजीएम हेल्थकेयर, चेन्नई के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. श्रीकांत थुम्माला, लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन और डॉ. विक्रम सागर टीवी, किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन ने आज अपने अनुभव और विशेषज्ञता के बारे में विस्तृत जानकारी दी।यह व्याख्यान मुख्य रूप से लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट के आधुनिक उपचार विधियों, चुनौतियों और इन प्रक्रियाओं से संबंधित नवीनतम शोध पर केंद्रित था। इस अवसर पर डॉ. श्रीकांत थुम्माला ने लिवर ट्रांसप्लांट के महत्व, इसे सफलतापूर्वक करने की प्रक्रिया और मरीजों के लिए दीर्घकालिक लाभ के बारे में चर्चा की। वहीं, डॉ. विक्रम सागर ने किडनी ट्रांसप्लांट के अनुभवों और इसके बाद के उपचार पर भी अपने विचार साझा किए।असर्फी हॉस्पिटल के सीईओ हरेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर कहा, “हमारे लिए यह गर्व का विषय है कि हम इस प्रकार के उच्च स्तरीय चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ मिलकर मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इस व्याख्यान के माध्यम से हम लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में जागरूकता फैलाने और स्थानीय समुदाय को उन्नत चिकित्सा सेवाओं से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।”एमजीएम हेल्थकेयर, चेन्नई के चिकित्सकों ने भी इस पहल को सराहा और कहा कि इस प्रकार के सहयोग से न केवल चिकित्सा क्षेत्र में प्रगति होती है, बल्कि इससे मरीजों को भी उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवा मिलती है..

इस कार्यक्रम में एमजीएम हेल्थकेयर, चेन्नई और असर्फी हॉस्पिटल, धनबाद के प्रसिद्द चिकित्सक डॉ. श्रीकांत थुम्माला, डॉ. विक्रम सागर टीवी, लक्ष्मी नारायण, डॉ. सतीश नटराजन, डॉ. सूरज हनुमंत चवन, डॉ. बिपिन सिन्हा, डॉ. चेतन आनंद, डॉ. श्रवन झा, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. डी पी भदानी, डॉ. पंकज, डॉ. पल्लवी, डॉ. राधिका मोहन, डॉ. धीमन सरकार, डॉ. संजय सिंह, डॉ. एन के सिंह, असर्फी हॉस्पिटल, धनबाद के सीईओ हरेन्द्र सिंह, सुभांशु रॉय (अध्यक्ष), संतोष सिंह, मनीष मिश्रा एवं असर्फी हॉस्पिटल की टीम ने भाग लिया, जिन्होंने ट्रांसप्लांट सर्जरी से संबंधित कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।असर्फी हॉस्पिटल, धनबाद और एमजीएम हेल्थकेयर, चेन्नई के बीच यह सहयोग आने वाले समय में और भी अधिक चिकित्सा सेवाओं और जागरूकता कार्यक्रमों का मार्ग प्रशस्त करेगा..

NEWSABP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *