जामताड़ा(JAMTARA): चुनाव जिताने के बाद इरफान अंसारी ने इसका श्रेय जहां मतदाताओं को दी है। वहीं मतदाताओं ने बीजेपी के घुसपैठियों के नैरेटिव को नाकार दिया है। उन्होंने संथाल परगना में एनडीए के सुपारा साफ होने पर तीखी एवं संतुलित प्रतिक्रिया दी है। कहा है कि जब पीएम मुझे कोट कर रहे थे। तब ऐसा लगा कि क्या है गया। लेकिन सब ठीक-ठाक रहा। अब झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने इसके लिए राहुल गांधी, हेमंत सोरेन लालू यादव सहित गठबंधन के नेताओं को भरोसा करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया है..
NEWSANP के लिए जामताड़ा से आर पी सिंह की रिपोर्ट