जामताड़ा(JAMTARA): मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ जामताड़ा थाना में मामला दर्ज हुआ है। मामला चुनाव आयोग के निर्देश पर हुआ है। जिसमें इरफान अंसारी पर आरोप लगा है कि भाजपा की लड़कियों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान सोशल मीडिया में मंत्री ने वायरल किया। इसे चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उलंघन माना है। इस आशय का लिखित आवेदन जामताड़ा एफ एस टी टीम के मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार मंडल ने थाना को दिया। जिस पर थाना कांड संख्या 221/24 दर्ज हुआ है..
यह मामला इरफान अंसारी की समस्या को बढ़ा सकता है।दरअसल इरफान अंसारी बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन उनकी बेटियां एवं उनके महिला समर्थकों के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे थे। जो मंत्री इरफान अंसारी को आखिर महंगा पड़ गया। चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही इरफान अंसारी ने बीजेपी उम्मीदवार को लेकर विभिन्न पलेटफार्म पर बयान दिया। मतदान के ठीक पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगा। जिसका सीता सोरेन ने जबरदस्त विरोध किया..
NEWSANP के लिए जामताड़ा से आर पी सिंह की रिपोर्ट