Jharkhand Exit Poll: झारखंड में फिर होगी हेमंत सोरेन की वापसी या खिलेगा कमल, देखें 2019 में कितने सही साबित हुए थे एग्जिट पोल….

Jharkhand Exit Poll: झारखंड में फिर होगी हेमंत सोरेन की वापसी या खिलेगा कमल, देखें 2019 में कितने सही साबित हुए थे एग्जिट पोल….

झारखंड(JHARKHND): झारखंड में दूसरे चरण की 38 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इसी के साथ 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा में चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गयी. चुनाव बाद जारी एग्जिट पोल में एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों को बढ़त का अनुमान दिखाया गया है…

तीन में एनडीए और तीन में इंडिया गठबंधन को बढ़त

चाणक्या, मैट्रिज और पीपल्स पल्स के सर्वे में एनडीए को बढ़त हासिल हो रही है, वहीं एक्सिस-माइ इंडिया, जी टीवी और पी मार्क के सर्वे में इंडिया गठबंधन सत्ता में वापसी करता दिख रहा है. चाणक्या के सर्वे में भाजपा की अगुआई वाले एनडीए गठबंधन को 45 से 50 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. एक्सिस-माइ इंडिया ने ‘इंडिया’ गठबंधन को 49 से 59 और भाजपा की अगुआई वाले एनडीए को 17 से 27 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. अन्य को 01-06 सीटें मिल सकती हैं. पोल ऑफ पोल्स में एनडीए को 46 और इंडिया को 32 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. मतगणना 23 नवंबर को होगी. देखना होगा कि शनिवार को किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती हैं….

2019 के चुनाव में झारखंड में कितने सही साबित हुए थे एग्जिट पोल सर्वे

2019 में झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन को जीत मिली थी. तब झामुमो ने 30 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को 25 और कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. ‘इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया’ के एग्जिट पोल में झामुमो-कांग्रेस गठबंधन को 43 सीटें जबकि भाजपा को 27 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. ‘एबीपी-सी वोटर’ ने त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जतायी थी. हालांकि, एग्जिट पोल में यूपीए को बढ़त दिखायी गयी थी और यूपीए को 35 और भाजपा को 32 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में यूपीए को 44 और भाजपा को 28 सीटें मिलने की उम्मीद जतायी गयी थी. बता दें कि चुनाव एग्जिट पोल एक सर्वेक्षण है, जो मतदाताओं से उनके मतदान के बाद मतदान केंद्र से बाहर निकलने के समय लिये गये साक्षात्कारों पर आधारित होता है, जिसमें कभी-कभी सर्वेक्षणकर्ताओं के अनुमान सही साबित होते हैं और कभी-कभी गलत..

NEWSANP के लिए झारखंड से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *