धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिला अंर्तगत अबतक तक कुल मतदान प्रतिशत 63.39% रही। इस मतदान प्रतिशत के फाइनल आंकड़े में बदलाव हो सकती है..
38-सिंदरी = 70.87%
39-निरसा = 70.25%
40-धनबाद = 52.31%
41-झरिया = 55.23%
42-टुंडी = 71.12%
43-बाघमारा = 64.01%
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट