धनबाद(BAGHMARA): बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के कतरास कॉलेज परिसर में भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो और निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई है।कतरास कॉलेज में संख्या 6 से 10 नम्बर की बूथ है। निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक द्वारा फोटो लगा पर्ची वोटरों को देने पर भाजपा प्रत्याशी समर्थकों ने एतराज जताया। बातचीत होते होते दोनों पक्ष में मारपीट हो गई। वही इस दौरान कुर्सियां,टेबल तोड़ दिया गया। निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों का आरोप है भाजपा प्रत्याशी के समर्थक वोटर पर्ची को जला दिया..
सूचना पाकर कतरास थाना प्रभारी असित कुमार मौके पर पँहुचे।मौके पर पँहुच सख्ती दिखाते हुए सभी को लाठी भाजते हुए खदेड़ा। घटना के बाद पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस,सुरक्षा कर्मी नजर बनाये हुए है। निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव ने कहा की भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न को अभी से हार की चिन्ता हो रही है इसलिए उन्के समर्थक गुंडागर्दी पर उतर आए है। जगह-जगह पर लोगो को धमकाकर अपने पक्ष मे मतदान करने का दबाव बना रहे है। वही इस मामले पर भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो ने कहा की मुझे कोई जानकारी नही है पता करने की कोशिश अवश्य करेंगे..
NEWSANP के लिए बाघमारा से सत्येन्द्र की रिपोर्ट