धनबाद(NIRSA): झारखंड में दूसरे चरण की 38 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, जिसके लिये प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।जिले के निरसा विधानसभा में 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं 20 नवंबर को निरसा विधानसभा में मतदान होना है इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई निरसा पॉलिटेक्निक से मतदान कर्मियों को सामग्री के साथ उनके गंतव्य बूथ के लिए रवाना किया गया है.
इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए सुबह से ही मतदानकर्मियों से डिस्पैच सेंटर भरा रहाइस दौरान गजब का उत्साह कर्मियों के बीच देखने को मिला कर्मियों ने कहा कि 5 साल में एक बार मौका मिलता है, इस कारण हर एक व्यक्ति को अपनी सहभागिता इसमें सुनिश्चित करनी चाहिए।निरसा विधानसभा में कुल 424 बुथ बनाए गए है सभी बूथों का सेक्टर मजिस्टेड द्वारा निगरानी रहेगी जिला प्रशासन, पुलिस बल एव CAPF की भी तैनाती की गई हैं और हर बूथों से वेब टेलीकास्ट किया जायेगा जो कि जिला नियंत्रण कक्ष में सीधा प्रसारण रहेगा,सभी से भय मुक्त में माहौल में मतदान करने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार अपील की गई हैं..
NEWSANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट