जामताड़ा(JAMTARA): रोड शो में बीजेपी का जामताड़ा में दिखा है दम। इस का नेतृत्व स्वयं उमीदवार सीता मुर्मू सोरेन ने किया। इनकी तीनों बेटियां और संबंधियों के साथ समर्थको में जबरदस्त उत्साह था..
रोड शो नारायणपुर से शुरू हुआ। जो मोहनपुर, पबीया, जामताड़ा, बेवा हो कर मिहिजाम पहुंचा। ढेड़ किमी लंबी आकर्षक यात्रा के सबसे आगे खुले कार में सीता सोरेन वोटरों को हाथ जोड़ कर चल रही थी..
उनके पिछे सैंकड़ों की संख्या में समर्थन में नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे थे। फिर खुला जीप में अपने सगे संबंधियों के साथ स्व दुर्गा सोरेन की तीनों बेटियां का काफिला था। जिन्हें देखने के लिए सड़क के दोनों ओर जगह जगह बड़ी संख्या में लोग खड़े दिखाई दिए। मिहिजाम पहुंचने पर चुनाव कार्यालय में रोड शो में पहुंचे समर्थकों का लाजवाब स्वागत किया गया..
NEWSANP के लिए जामताड़ा से आर पी सिंह की रिपोर्ट